टोक्यो : बड़ी मछलियों की खबरें तो आपने सुनी होगी पर जापान में एक बार फिर ब्लूफिन टूना मछली चर्चा में है। दरअसल टोक्यो के बिजनेस टायकून कियोशी किमुरा ने नए मछली मार्केट से साल की पहली नीलामी में टूना को 21.4 करोड़ में खरीदा है। आपको बता दें यह एक रिकॉर्ड भी है। मछली का वजन 278 किलोग्राम था। कियोशी किमुरा सूशी रेस्तरां चेन के मालिक हैं।
अपनी अगली फिल्म में इस एक्ट्रेस को लेना चाहते हैं अक्षय कुमार
यह बेस्ट टूना है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टूना किंग' के नाम से मशहूर कियोशी किमुरा ने इस मछली के लिए 333.6 मिलियन येन की बोली लगाई, जो भारतीय रुपए में करीब 21.5 करोड़ होते हैं। यह कीमत 2013 में लगाई गई रिकॉर्ड 155 मिलियन येन से दोगुनी है। 2013 में भी किमुरा ने ही यह कीमत चुकाई थी। किमुरा ने कहा, ''यह बेस्ट टूना है।
मंदिर से 12वीं शताब्दी की बहुमूल्य मूर्ति चोरी, विरोध में उतरा पूरा गाँव
पहले भी खरीद चुके हैं
जानकारी के लिए इस बड़ी मछली को खरीदने वाले किमुरा ने बताया मैं एक स्वादिष्ट, बेहद ताजी टूना खरीदने में कामयाब रहा। वास्तव में जैसा सोचा था, कीमत उससे ज्यादा थी। लेकिन, मुझे उम्मीद है कि हमारे ग्राहक इस बेहतरीन टूना का स्वाद ले सकेंगे।'' बता दें कियोशी किमुरा सूशी रेस्तरां चेन के मालिक हैं पहले भी वह इस तरह मछलियां खरीद चुके हैं.
अपने फुटबॉल कोच की पत्नी संग स्टूडेंट दिन-रात बनाने लगा संबंध लेकिन एक दिन....
महागठबंधन की बैठक पर भाजपा का वार, कहा 'लालू के सामने दंडवत होने वाले अब उठाएंगे तेजस्वी का झोला'
पूरे देश में देखा जा रहा है पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी का असर