बैंकाकः जापान की महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप के फाइनल में आज यहां मेजबान थाईलैंड को 3-0 से हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया. बता दें कि 1981 के बाद पहली बार जापान ने इस ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है. 27 साल बाद मिली जीत की ख़ुशी खिलाड़ियों के चेहरों पर साफ झलक रही थी.
उल्लेखनीय है कि जापान की स्टार खिलाड़ी अकाने यामागुची ने पहले एकल मुकाबले में थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से मात देकर अपने देश की जीत का खाता खोल दिया था.युगल में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता की जापानी जोड़ी ने जीत दर्ज कर स्कोर को 2-0 कर दिया.
बता दें कि इसके बाद दूसरे एकल मुकाबले में नोजोमी ओकुहारा ने नितचाओं जिंदापोल को 21-12, 21-9 से मात देकर जापान की 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी.यहां यह बताना उचित है कि जापान के पास कल थामस कप के फाइनल में जीत कर क्लीनस्वीप करने का मौका होगा . लेकिन इसके लिए उसे चीन से भिड़ना होगा. यदि जापान क्लीनस्वीप करता है तो यह उसके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. हालाँकि चीन को भी कम आंकना इतना आसान नहीं होगा .
यह भी देखें
कैसे बनते है चीयर लीडर्स? आप भी जान लीजिये
विश्व क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का नया नाम मोहम्मद अब्बास