पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने फिर दिया कश्मीर को लेकर विवादित बयान, भारत को दी धमकी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने फिर दिया कश्मीर को लेकर विवादित बयान, भारत को दी धमकी
Share:

लाहौरः भारत सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान के क्या आम और क्या खास दोनों एक ही तरह की प्रति क्रिया दे रहे हैं। पाक क्रिकेटरों द्वारों विवादित बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अक्सर वह भारत को धमकी देते रहते हैं। भारत को धमकियां देने में वहां के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद काफी आगे दिखाई देते हैं. उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वो सड़क पर तलवार लहराते दिख रहे हैं।

इस वीडियो में जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है और वो विवादित बयान देते दिख रहे हैं। मियांदाद ने विवादित बयान देते हुए कहा, 'कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो हम आपके साथ हैं. मेरे पास बल्ला भी है, पहले छक्का मारा था, अब ये तलवार भी है. बल्ला भी तेज था अब तलवार भी तेज है. जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो इस तलवार से इंसान क्यों नहीं मार सकता। जावेद मियांदाद पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। , इससे पहले वो हिंदुस्तान को परमाणु बम की धौंस भी दिखा चुके है।

मियांदाद ने कहा था, 'मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है. अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है. हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कश्मीर मुद्दे पर खूह आग उगल रहे हैं।

इन्हें मिली भारतीय टीम के ट्रेनर की कमान

हैट्रिक लेने के बाद बुमराह ने इस खिलाड़ी के प्रति जताया आभार

श्रीलंका में पहाड़ पर फंसे न्यूजीलैंड टीम को इस तरह बचाया गया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -