पटना: लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने हैरान करने वाला दावा किया है। उन्होने कहा कि JDU के सांसद-विधायक टूटने वाले हैं। वो बस मौके की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार के सांसद-विधायक भी पार्टी से निकलने वाले हैं। JDU के कुछ नेता तो पहले ही निकल लिए हैं। अब उनके महागठबंधन के साथी भी साथ छोड़ रहे हैं। पहले उपेंद्र कुशवाहा और फिर जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार से अलग हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, चिराग पासवान ने कहा कि JDU के सांसद और MLA दल बदल कानून के तहत बंधे हुए हैं। उनके पास एक आंकड़ा होना आवश्यक है। इसलिए वो प्रतीक्षा कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि JDU के सांसदों-विधायकों में गुस्सा है। वो इसलिए क्योंकि 2019 में JDU के जो सांसद जीतकर आए हैं, उन्होने उस वक्त के महागठबंधन के उम्मीदवारों को हराया था। और जो JDU ने विधायक हैं उन्होने भी महागठबंधन के प्रत्याशियों को हराकर जीत दर्ज की थी।
पासवान ने आगे कहा कि पहले JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश का साथ छोड़ा और फिर महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी भी उनसे दूर हो गए। इससे पहले चिराग ने इस बात का भी दावा किया था कि JDU के कई सांसद और MLA हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि, आने वाले समय में बहुत जल्द JDU में बड़ी टूट देखने को मिलेगी।
फिर 'राफेल' खरीदेगा भारत, लेकिन इस बार कुछ अलग होगा फाइटर जेट, पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर होगी डील
पूरे उत्तर भारत में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अभी नहीं मिलेगी राहत