नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी तथा समर्थित NDA द्वारा रामनाथ कोविंद का नाम घोषित किये जाने के बाद जहा शिवसेना और अन्य पार्टियों ने भी कोविंद के नाम का समर्थन किया है, वही जनता दल यूनाइटेड ने राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की बात कही है. इस मामले पर आज संपन्न हुई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि हमने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है, क्योंकि बिहार में बतौर राज्यपाल उनका कार्यकाल शांतिपूर्ण रहा है. वही उनकी पार्टी कल होने वाली विपक्ष की मीटिंग में शामिल नहीं होगी.
बता दे कि हाल में एनडीए द्वारा बिहार के राजयपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, जिसमे एक के बाद एक दल उनके समर्थन में खड़ा हो रहा है. जनता दल यूनाइटेड ने भी कोविंद का समर्थन कर दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, कोविंद के नाम की घोषणा होने के बाद उनसे मिलने भी गए थे, वही अब उनकी पार्टी ने पूरी तरह से रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का एलान कर दिया है. शिवसेना द्वारा भी उनके समर्थन की बात कही है. ऐसे में रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो गया है. राष्ट्रपति पद को लेकर कल विपक्ष की बैठक भी होना है किन्तु इसमें जेडीयू भाग नहीं लेगी.
योग दिवस : दिल्ली में केजरीवाल, वेंकैया नायडू और रामनाथ कोविंद ने किया योग
रामनाथ कोविंद ने दिया राज्यपाल पद से इस्तीफा, शिवसेना का भी मिला समर्थन
PM मोदी और शाह से मिले रामनाथ कोविंद, सभी का अदा किया शुक्रिया
बीजेपी ने कोविंद के जरिये बिछाई लोक सभा चुनाव की बिसात
रामनाथ कोविंद ने दिया राज्यपाल पद से इस्तीफा, शिवसेना का भी मिला समर्थन