पटना के मगध महिला कॉलेज में एक नया ड्रेस कोड लागू किया गया है, जिसके तहत लड़कियों को कॉलेज मे जीन्स और पटियाला सूट पहनने पर पाबंदी लगाई गई है. लड़कियों का क्लास रूम में मोबाइल ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा.
इस बारे में कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि, "हमने यह ड्रेस कोड सामाजिक असमानता को देखते हुए लागू किया है. जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा. मुझसे लड़कियों ने अनुरोध किया कि एक ड्रेस कोड लाया जाए क्योंकि यहां सामाजिक असमानता है. मुस्लिम लड़कियां जींस नहीं पहनती हैं, इसलिए उन्होंने कभी विरोध नहीं किया.' शशि शर्मा ने आगे कहा कि 'हिन्दू लड़कियों जो कपड़े पहनती हैं वो शर्मनाक है.'
प्रिंसिपल शर्मा ने आगे कहा कि ये फैसला स्टूडेंट्स से बातचीत कर किया गया है. इस नए नियम से स्टूडेंट्स में एक समानता का भाव आएगा. वहीं, जहां तक मोबाइल का संबंध है तो इसके लिए अलग से मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है, जहां जाकर लड़कियां बात कर सकती है. इस नए नियम के बारे में मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने अपना समर्थन देते हुए इसे समानता की भावना लाने वाला बताया.इसके पहले भी 2013 में कॉलेज ने छात्रों को स्लीवलेस टॉप और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
नगर निगम प्राइवेट कंपनी से करवाएगी टैक्स वसूली
मृत घोषित किए गए बच्चे की माँ ने की यह मांग