दुनिया के वाहन बाजार में वैसे तो कई वाहन पेश की जा रही हैं, और ग्राहक उन्हें पसंद भी कर रहे है। और अब बाजार में जीप अपनी एसयूवी श्रेणी की कार कम्पास की बिक्री भारत में अगस्त से चालु कर सकता हैँ।
नई कंपास का इंजन 1.4 लीटर का मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर का मल्टीजे़ट, इसको डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है| बेहतर ड्राइविंग के लिए इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन मैनुअल गियरबॉक्स और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव फीचर भी होगा|
इसके अलावा जीप कंपास में 5 सीटर एसयूवी है जिसमें पीछे की सीट 40:20:40 में बंटी हुई है इसमें आप अपने अनुसार आपनी सीट को एडजस्ट कर सकते हैं| कंपास चार तरह के डिजाइन में उपलब्ध कराया जाएगा। स्पोर्ट्स, लॉन्गीट्यूड, लिमिटेड और ट्रेलहॉक| भारतीय बाजार में कंपास को सबसे अधिक चुनौती हुंडई की टुसान के अलावा महेंद्रा की स्कॉर्पियो से मिलेगी|
मारुति सुजुकी सेलेरियो कम खर्च में देती है बेहतर मायलेज
मारूति सुजुकी की नई सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक भारत में होगी लॉन्च