अमेरिकन एसयूवी ने ट्रेलपास का कॉन्सेप्ट किया पेश

अमेरिकन एसयूवी ने ट्रेलपास का कॉन्सेप्ट किया पेश
Share:

अमेरिकन एसयूवी निर्माता कंपनी जीप ने अपने नए मॉडल ट्रेलपास का कॉन्सेप्ट लोगों के सामने पेश कर दिया है। बता दे कि ये एक पावरफुल एसयूवी है जो ऑफरोडिंग स्तर के मामले में कंपास ट्रेलहॉक से भी आगे है। भारत में 12 अप्रैल को जीप कंपास से पर्दा उठना है, संभावना है कि कंपास एसयूवी पर बने ट्रेलहॉक वर्जन को भी यहां उतारा जा सकता है। 

फीचर-
1.कंपास ट्रेलहॉक के 215 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस की तुलना में ट्रेलपास में 38 एमएम का ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। 
2.इसमें 18 इंच के ऑरेंज़ हाइलाइटर वाले अलॉय व्हील और कॉन्टिनेंटल टेरेन कॉन्टेक्ट ऑल-टेरेन टायर दिए गए हैं।
3.सामान रखने के लिए इसकी छत पर बास्केट, क्रॉस रेल्स और रॉक रेल्स दी गई हैं। 
4.इस में ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग वाले ओआरवीएम, कस्टम हुड ग्राफिक्स, साइड स्ट्राइप्स, टिंटेड हैडलैंप्स/टेललैंप्स, और ट्रेक्शन मैट्स दी गई हैं।
5.केबिन में कस्टम कैट्ज़किन लैदर सीटें और आर्मरेस्ट, बॉडी कलर बैजल असेंट और ऑल-वैदर फ्लोर मैटिंग दी गई है।
6.इसमें 2.4 लीटर का टाइगरशार्क पेट्रोल इंजन, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। 

 

टोयटा 2018 में लॉन्च करेगी अपनी नई C-HR

हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई हुंडई कोना, जाने खासियत

हुंडई की ऑइवोनिक हाइब्रिड कार 2018 के ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च, जाने फीचर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -