पहली बार साथ परफॉर्म करती नजर आई शकीरा-जेनिफर लोपेज, फैंस देखकर हुए खुश

पहली बार साथ परफॉर्म करती नजर आई शकीरा-जेनिफर लोपेज, फैंस देखकर हुए खुश
Share:

अमेरिका की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग सुपर बाउल एक बार फिर से शुरू हो चुका है और इसमें हॉलीवुड सिंगर्स जेनिफर लोपेज और शकीरा ने धमाल मचा दिया हैं.  रविवार को हुए Super Bowl LIV के हाफ टाइम में शकीरा और जेनिफर लोपेज से अपनी एनर्जी भरी परफॉरमेंस से ऐसा समां बांधा की लोगों के होश उड़ गए. ये दोनों हॉलीवुड की सबसे फेमस सिंगर्स हैं.

रूबी रेड ऑउटफिट में शकीरा ने सभी दर्शकों का स्वागत किया हैं. उन्होंने अपने सबसे फेमस गाने Hips Don't Lie को गाया. तो वहीं जेनिफर लोपेज ने सिल्वर-व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर परफॉरमेंस दी. जेनिफर लोपेज ने अपने पोल डांसिंग के मूव्स को फ्लॉन्ट किया. इन दोनों की धमाकेदार परफॉरमेंस देख जनता अपना उत्साह नहीं रोक पाई. शकीरा और जेनिफर लोपेज के साथ जेनिफर की बेटी Emme Maribel Muñiz ने भी खूबसूरत परफॉरमेंस दिया. इन दोनों मां-बेटी की जोड़ी ने पुएर्तो रिको के झंडे के सामने परफॉर्म किया. इस परफॉरमेंस के बाद हॉलीवुड के कई स्टार्स ने इन शकीरा, जेनिफर और एमी की तारीफ की तो वहीं सोशल मीडिया पर #SuperBowlHalftimeShow ट्रेंड कर रहा है.

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जेनिफर और शकीरा की फोटो और वीडियो जोरो से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार था जब शकीरा और जेनिफर लोपेज एक मंच पर साथ आई हों. लोगों ने इस हाफ टाइम परफॉरमेंस को अपना फेवरेट बताया. गौरतलब है कि सुपर बाउल LIV अमेरिका की सबसे बड़ी नेशनल फुटबॉल लीग है. इसे देखने के लिए आम जनता के साथ-साथ कई हॉलीवुड सितारे भी पहुंचते हैं. सुपर बाउल की हाफ टाइम परफॉरमेंस हमेशा ही खास रहती है. इसमें हर वर्ष अलग सेलिब्रिटी परफॉर्म करते हैं. सुपर बाउल के हाफ टाइम में जेनिफर लोपेज और शकीरा के अलावा जे बालविन, बाद बनी, प्रिंस, कार्डी बी संग अन्य परफॉर्म कर चुके हैं. इस साल सुपर बाउल लिव में सिंगर डिमी लोवाटो ने अमेरिका का राष्ट्र गान गाया.

हॉलीवुड सिंगर सिंथिया का बड़ा बयान, कहा- 'ऑस्कर पुरस्कार की दौड़ में एकमात्र अश्वेत महिला होने से'...

इस अभिनेता को पूर्व पत्नी ने घरेलू हिंसा में फंसाया, वायरल ऑडियो से उठा मामला

इस मॉडल की हॉटनेस ने जवानों को ही नहीं बल्कि बूढ़ों को भी बनाया अपना दीवाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -