ब्रिस्बेन : जेरेमी चार्डी ने मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर बुधवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार्डी ने मौजूदा चैम्पियन किर्गियोस को एक घंटे 38 मिनट में मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
अपने गुरु को अंतिम विदाई देने पहुंचे सचिन
इस स्थान पर आ जाएंगे
जानकारी अनुसार इस हार के बाद किर्गियोस अब विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर से 52वें स्थान पर आ जाएंगे। चार साल में ऐसा पहली बार होगा कि वह शीर्ष-50 से बाहर होंगे। क्वार्टर फाइनल में चार्डी का सामना जापान के यासुताका उचियामा से होगा जिन्होंने एक मैच में ब्रिटेन के काइल एडमंड को 7-6 (8-6), 6-4 से शिकस्त दी।
नोवाक जोकोविच ने कतर ओपन में हासिल की साल की पहली जीत
एंडी मरे हुए बाहर
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. रूस के डेनिल मेदवेदेव ने एंडी मरे को दूसरे दौर में 7-5, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जानकारी अनुसार वर्ल्ड नंबर-16 मेदवेदेव ने इस जीत के साथ ही मरे का तीसरी बार यहां पर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. मरे ने यहां 2012 और 2013 में खिताब जीता था.
चोट के कारण नडाल ने की ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से हटने की घोषणा
Video : कपिल के शो में हुआ खुलासा, फैंस गैंग से जमकर पीट चुके हैं सलमान