लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी थाना इलाका निवासी वाणिज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर GST के पद पर तैनात अधिकारी के पुत्र की छत से गिरकर मौत की खबर से हड़कंप का माहौल पैदा हो गया है। घटना तब घटी जब अधिकारी अपनी पत्नी के साथ बाहर चुके थे। फिलहाल पुलिस ने प्रारम्भिक जांच शुरू करते हुए अधिकारी के लौटने की प्रतीक्षा कर रही है ।
कहा गया कि राजीव कुमार शाक्य (GST डिप्टी कमिश्नर) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी में फ्लैट नम्बर 409 में रहते हैं। उनका 17 साल का बेटा कौस्तुभ व एक 12 साल की बेटी है। बेटा अभी 12 वीं का छात्र था। गुरुवार को राजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में दिल्ली गए हुए थे। घर मे उनकी बेटी व बेटा थे। रात लगभग साढ़े 3 बजे सिक्युरिटी गार्ड को अचानक किसी के गिरने की आवाज आई। जब उसने जाकर देखा तो लॉन में एक किशोर अचेत अवस्था में वहीं पड़ हुआ था। गार्ड ने तुरंत कालोनी के लोगों को उठा लिया। लोगों ने किशोर की पहचान राजीव कुमार के बेटे कौस्तुभ के रूप में की। उसे उठाकर तुरन्त मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही राजीव कुमार झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके आने के बाद ही पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ पाएगी।
कौस्तुभ किस मंजिल से नीचे गिरा, यह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन उसका मोबाइल फोन 8वीं मंजिल पर मिलने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी मौत आठवीं मंजिल से गिरने से हुई है।
इस साल प्रदूषण से नहीं फूलेगी दिल्ली की साँस ! केजरीवाल सरकार ने बनाया ये मास्टरप्लान
42 हज़ार की टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी.., भाजपा ने कसा तंज
सुप्रीम कोर्ट ने सिद्दीकी कप्पन को दी जमानत, यूपी सरकार ने UAPA के तहत किया था अरेस्ट