रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में झारखंड में 33 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार महामारी की तीसरी लहर और बच्चों को लेकर अलर्ट हो गई है. उन बच्चों की देखभाल के लिए भी राज्य में कदम उठाए जा रहे हैं, जिनके माता-पिता की इस महामारी के कारण मौत हो गई है.
झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि 25 मई से कराये जा रहे एक सघन जनस्वास्थ्य सर्वेक्षण एवं रैपिड परीक्षण (इंटेंसिव पब्लिक हेल्थ सर्वे एंड रैपिड टेस्टिंग) में 31 मई तक कुल 1,64,46,947 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि, ''इस दौरान 33 बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. इन बच्चों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. ये बच्चे घरों में ही आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं.''
त्रिपाठी के मुताबिक, इन 33 कोरोना पॉजिटिव बच्चों में से 25 बच्चे छह साल से 18 वर्ष के बीच की आयु के हैं, जबकि सात बच्चे एक वर्ष से कम उम्र के हैं और एक बच्चे की उम्र छह साल से कम है. उन्होंने बताया कि, ''इन बच्चों के स्वास्थ्य पर निगाह रखी जा रही है और अध्ययन किया जा रहा है ताकि बच्चों में महामारी के प्रभाव के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सके. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर कोविड-19 की तीसरी लहर आयी तो उसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ने की आशंका है.''
'मैगी' को लेकर फिर आई बुरी खबर, Nestle ने खुद माना- ये सेहत के लिए अच्छी नहीं
कच्चे तेल की कीमत में तीन महीने में आया सबसे अधिक उछाल
नेशनल क्रश होने के बाद रश्मिका मंदाना बनीं '2020 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन'"