रांची: हेमंत कैबिनेट में कृषि मंत्री बादल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है. उन्होंने खुद ट्वीट कर कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना दी है. बादल ने ट्वीट किया, "सभी राज्यवासियों को जोहार, मैंने कल अपना कोविड-19 की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव पाई गई है. विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि वे अपनी जांच जरूर करवा ले. आप सब लोगों से मेरी अपील है और अपने घरों में सुरक्षित रहे."
13 और मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के पार: राज्य में कोविड-19 संक्रमण से 13 मरीजों की जान जाने के साथ ही शनिवार को मृतकों का आंकड़ा 310 तक पहुंच गया है. वहीं, 907 नए केस सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 29,103 हो गया है. राज्य में कुल 29,103 कोरोना वायरस के मरीजों में से 19,186 अब तक ठीक हो गए हैं. जिसके अतिरिक्त 9,607 संक्रमितों का उपचार विभिन्न हॉस्पिटल में जारी है. जबकि 310 लोगों की जाने जा चुकी है. शनिवार को रांची से 188, पूर्वी सिंहभूम से 150, प. सिंहभूम से 81, बोकारो से 73,पलामू से 54, रामगढ़ से 33, सरायकेला से 32, धनबाद से 30, जामताड़ा से 26, लातेहार, हजारीबाग से 23-23, गढ़वा से 22, गिरिडीह से 21,दुमका से 17, कोडरमा से 15, देवघर से 12,गोड्डा, गुमला, सिमडेगा व खूंटी से 11-11, पाकुड़ से 10, लोहरदगा से आठ, साहिबगंज से पांच व चतरा से पांच पॉजिटिव मिले.
अब तक 55 लाख से अधिक नमूनों की हो चुकी है जांच: शनिवार को राज्यभर में कोविड-19 की जांच के लिए 13,251 सैंपल लिए गए. जिसमें से 11,434 की जांच हुई है. अब तक 55,88,09 सैंपल लिए जा चुके है, और 55,33,56 की जांच हो गई है. 5453 सैंपल बैकलॉग हैं.
सभी राज्यवासियों को जोहार,
Badal August 23, 2020
मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई हैं.विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें.
आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें.
हरियाणा में कोरोना ने ढाया कहर, लगातार बढ़ते जा रहे केस
गांव जाने को घर से निकला था परिवार, रास्ते में हुआ हादसे का शिकार