एक और जहा सरकार एमएसपी बढ़ाये जाने पर खुद की पीठ थपथपा रही है वही झारखण्ड में भूमि अधिग्रहण कानून संशोधन बिल के विरोध में संयुक्त विपक्ष के बंद में अबतक ढाई हजार बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है बंद के चलते धनबाद के निरसा में समर्थको ने एनएच-2 पर जाम लगाया. निरसा चौक पर विधायक अरूप चट्टर्जी के नेतृत्व में कई समर्थ जुटे है और जीटी रोड पर आवागमन रुका पड़ा है .
कोलकाता-वाराणसी रूट का भी यही हाल है.देवघर में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने भी बंद में हिस्सा लिया और उनके साथ भी समर्थकों का एक दल प्रदर्शन कर रहा है. रांची में बंद को विफल करने के लिए पुलिस ने सख्ती जारी कर दी है और लोगो को गिरफ्तार किया जा रहा है . राज्यभर में पांच हजार जवानों को बंद के खिलाफ खड़ा किया गया है.
पुलिस बल के रूप में रैप की दो कंपनियां, स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स की 6 कंपनियां और होमगार्ड के 31 सौ से अधिक जवान टीयर गैस राइट कंट्रोल यूनिट के साथ बंद को विफल करने की कोशिश में लगे हुए है. फ़िलहाल माहौल में अराजकता है और गिरफ्तारियां जारी है.
पत्थलगड़ी आंदोलन को मिला अजित जोगी का समर्थन
जुए के लिए बेटी को जिन्दा जलाया
महिला का सर काट-हाथ में लेकर घूमता रहा