रांची : झारखंड के सीएम रघुवर दास ने सोमवार को कहा है कि मौजूदा समय में आदिवासी समाज कन्या भ्रूण हत्या से दूर है, जबकि शहर में रहने वाले पढ़े-लिखे लोग अल्ट्रासाउंड के जरिए कन्या का पता चलने पर भ्रूण हत्या करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कानून सम्मत कदम उठायेगी. दरअसल, रघुवर दास ने लातेहार में आयोजित किए गए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरुकता समारोह में यह बात कही.
अमित शाह ने उद्धव को किया फ़ोन, शिवसेना ने माँगा 1995 वाला फार्मूला
उन्होंने कहा है कि, 'बेटी की रक्षा की भावना को जन आंदोलन बनाना है ताकि कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लग सके और भारतीय संस्कृति में जिस नारी को शक्ति के रूप में पूजा जाता है वो जन्म ले सके और आगे बढ़ सके, उत्कृष्ट बने. सरकार की यही इच्छा है.' रघुबर दास ने कहा है कि, 'यही कारण है कि राज्य में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना को लागू की गई है. इस कार्य में जन सहभागिता आवश्यक है ताकि हर घर की बच्ची इस योजना का लाभ ले सके.'
भाजपा का दावा, नायडू का अनशन, महामिलावट का एक और नज़ारा
उन्होंने कहा है कि पुरुष और महिला लिंगानुपात को समतुल्य करने के मकसद से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश पीएम मोदी ने पानीपत से दिया था. राज्य सरकार भी इसी अभियान के तहत उस बेटी के संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए पहले पढ़ाई, फिर विदाई की बात कहती है.
खबरें और भी:-
चोकीदार 'प्योर' है और उसका फिर से पीएम बनना भी 'श्योर' है - राजनाथ सिंह
भाजपा नेता की खुली चुनौती, अगर प्रियंका-राहुल ने मुझे हरा दिया, तो छोड़ दूंगा राजनीति
राफेल डील: आज सदन में पेश होगी CAG रिपोर्ट, विपक्ष को मिलेगा करारा जवाब