झारखण्ड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन नक्सलियों को किया ढेर

झारखण्ड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन नक्सलियों को किया ढेर
Share:

गिरीडीह: झारखंड-बिहार की बॉर्डर पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में तीन नक्सलयों को ढेर कर दिया है. यह एनकाउंटर भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के घरपहरी जंगल मे हुआ है. इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के एक जवान की भी शहीद होने की जानकारी सामने आई है. दरअसल, यह तलाशी अभियान पुलिस सुबह से चला रही थी और इसी दौरान सुरक्षाबलों का नक्सलियों से सामना हुआ जिसमें नक्सली मारे गए और साथ ही भारी संख्या में हथियार बरामद हुई है.

बहरहाल, यह एनकाउंटर अब खत्म हो गया है, लेकिन तलाशी अभियान लगातार जारी है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मांग रही है, किन्तु एक जवान के खो देने से जवानों में मायुसी छायी है. दरअसल यह तलाशी अभियान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा था.  अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों के बीच जिले के बेलवा घाट क्षेत्र के जंगलों में सुबह लगभग छह बजे उस वक़्त एनकाउंटर हुआ, जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सातवीं बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.

यह जिला राजधानी रांची से लगभग 185 किमी दूर है. अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक एनकाउंटर स्थल से तीन माओवादियों की लाशें भी बरामद की गई हैं और उनके पास से एके-47 राइफल, तीन मैगजीन और चार पाइप बम भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में सीआरपीएफ के एक जवान भी शहीद हो गया है. .

खबरें और भी:-

बीजिंग फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख़ की 'Zero', निर्देशक ने इस अंदाज में जताई खुशी

भारत ने निर्णायक कदम उठाकर तीव्र आर्थिक विकास के लिए रखी मजबूत नींव : दास

रविवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में हुई बढ़ोत्तरी दर्ज

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -