भारतीय टीम के लिए रविवार का दिन दोहरी ख़ुशी का रहा। एक तरफ तो उन्होंने पाकिस्तान को हराकर लगातार छठी बार महिला एशिया कप को जीत और दूसरी तरफ उनकी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी20 में अपने विकेटों का अर्धशतक पूरा किया। उनके नाम पर अब 60 मैचों में 50 विकेट दर्ज हैं और उनका औसत 20. 90 है।
महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड वेस्ट इंडीज की आफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद के नाम पर है जिन्होंने 89 मैचों में 104 विकेट लिये हैं। झूलन ने दस टेस्ट मैचों में 40 और 151 वनडे मैचों में 177 विकेट लिये हैं।
वनडे में उन्हें आस्ट्रेलिया की कैथरीन के सर्वाधिक विकेट के रिकार्ड की बराबरी करने के लिये केवल तीन विकेट की दरकार है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बैंकाक में खेले गए एशिया कप टूर्नामनेट के फाइनल में कप्तान मिताली राज की शानदार बल्लेबाजी और टीम की गेंदबाजो के बढ़िया प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को मैच 17 रन से हरा कर खिताब पर कब्जा किया।