नई दिल्ली: पुरुष क्रिकेट टीम को महिला क्रिकेट टीम भी कड़ी टक्कर दे रही है, इस बार महिलाये भी क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने से कोई पीछे नहीं है. वही अभी हालही में महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाली तेज़ गेंदबाज बन गई है.
बताते चले महिला तेज़ गेंदबाज का यह पहले आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम था, जिसे झूलन ने तोड़ दिया है, इन्होने अब तक 153 एकदिवसीय मैच खेले है जिसमे उन्होंने 181 विकेट लिए है, झूलन ने दक्षिण अफ्रीका खिलाफ चल रही चार देशों की श्रृंखला के मैच में अफ्रीका के तीन विकेट चटकाए है.
बता दे झूलन अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों वनडे, टेस्ट और टी-20 को मिलाकर 271 विकेट अपने नाम किये है. इसके साथ ही अब इन्हे महिला क्रिकेट जगत की सबसे तेज गेंदबाज माना जाने लगा है.
ऐसा क्या हुआ की सचिन को आ गई मां की याद
जानिए सचिन को किसने पहली बार बोला था : सचिन सचिन
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने IPL में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया