नई दिल्ली: बाग्लादेशी मूल की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने वहाँ हिंदुओं, मंदिरों और उनके घरों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमला किए जाने और उस पर बांग्लादेश सरकार की चुप्पी पर शेख हसीना पर हमला बोला है। दुर्गा पूजा से हिंदुओं के विरुद्ध शुरू हुए कट्टरपंथियों के हमलों पर लेखिका लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं। वह निरंतर शेख हसीना की मुस्लिम तुष्टिकरण वाली सरकार की खिलाफत कर रही हैं।
Hasina is celebrating today her brother Sheikh Russel's birth annivrrsary when thousands of Hindus are homeless after their houses were demolished or burnt down.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 18, 2021
तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे टारगेटेड अटैक के मामले में पीएम शेख हसीना पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि, 'जब बांग्लादेश में हजारों बेघर हो चुके हैं, क्योंकि उनके घरों को आग लाग दी गई है। ऐसे में पीएम हसीना अपने भाई शेख रसेल का जन्म दिन मना रही हैं।' तस्लीमा नसरीन ने पीएम शेख हसीना पर लापरवाह और मुस्लिम तुष्टिकरण करने का इल्जाम लगाया। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, 'बांग्लादेश के दो गाँवों पीरगंज और रंगपुर को जिहादियों ने आग के हवाले कर दिया और हसीना बाँसुरी बजा रही हैं।'
Last night in Pirganj, Rangpur, Bangladesh. Two Hindu villages were burnt down by jihadis. Hasina was playing flute. pic.twitter.com/ErRQQcbhH5
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 18, 2021
तस्लीमा नसरीन ने बाग्लादेश में बढ़ती जिहादी ताकतों और हिंदुओं को निरंतर निशाना बनाए जाने के बाद उसे ‘जिहादिस्तान’ करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बांग्लादेश का नया नाम ‘जिहादिस्तान’ है। पूरे देश में जिहादियों ने हिंदू पूजा पंडालों, मूर्तियों, मंदिरों, घरों, दुकानों में हमले किए गए हैं। मीडिया को पीएम हसीना द्वारा हिंदू उत्पीड़न के बारे में चुप रहने को कहा गया था। वह जिहादियों की माँ और जिहादिस्तान की रानी रह चुकी हैं।'
कर्नाटक कांग्रेस के ट्वीट पर मचा बवाल, पीएम मोदी को बताया था 'अंगूठा छाप'
न्यूजीलैंड सरकार ने जलवायु आपातकाल की चपेट में आने वाले देशों के लिए समर्थन का किया एलान
बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार, सीएम ममता ने अपने अधिकारियों को किया अलर्ट