इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर पंजाबी फिल्म दाना पाणी रिलीज हुई है. वैसे तो यह एक काम बजट पंजाबी मूवी है जिसमे मुख्य भूमिका में जिमी शीरगिल, सिमी चहल, गुरप्रीत गुग्गी, निर्मल ऋषि और कनिका मान है. इस फिल्म का निर्देशन तरनवीर सिंह जगपाल ने किया है.इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की प्री-रिलीज एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर से खासा मुकाबला मिल रहा है.
फिल्म 1960 के दशक की एक अवधि पर दाना पानी आधारित मेहताब सिंह और बसंत कौर की कहानी है. यह एक ड्रामा फिल्म है. इसमें मेहताब, एक पंजाबी गांव में रहने वाले अपने शहीद कामरेड के परिवार से मिलने के लिए वहां जाता है जहाँ उसकी मुलाकात बसंत कौर से होती है और कैसे सबकी जिंदगी अप्रत्याशित मोड़ लेती है. इस भाग्यशाली मुठभेड़ का असर उनके जीवन और उनके आस-पास के लोगों को हमेशा के लिए बदल देती है.
यह फिल्म एक अच्छी ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म में अभिनय और पटकथा पर अच्छा काम किया गया हैं. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 0.40 करोड़ रुपये की कमाई की है जो एक अच्छा संकेत है कि समय के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई का सौदा साबित होगी.
बॉक्स ऑफिस पर मलयालम फिल्म Ee.Ma.Yau कर रही है धमाल
कन्नड़ फिल्म "किचु" को मिल रहा है दर्शकों का अच्छा रिस्पोन्स
चीन के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'बाहुबली 2'
जल्द ही होगा फिल्म RAID का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
विदेशो में अपनी धाक जमाये बैठी हुई हैं महेश बाबू की फिल्म ''भारत अने नेनू''