जियो की गिनती उसकी लॉन्चिंग से लकर अब तक देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनियों में ही होती है. बता दें कि जियो जब भी कोई नया प्लान लेकर आती है तब धमाल होना लाजिमी होता है. जियो ने अपने दो साल के सफर में एक से बढ़कर एक धाकड़ प्लान पेश किए हैं. जियो ने तेजी से इन दो सैलून में करोड़ों ग्राहक जोड़े हैं और सभी को अपना मुरीद बनाया है. वहीं टेलीकॉम इंडस्ट्री में खलबली मचाने वाला रिलायंस जिओ अपने सस्ते प्लान से सभी को चौंका दिया है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्च होते ही जियो ने अपने ग्राहकों को 6 महीने तक फ्री सुविधा दी थी, वहीं जियो ने अपने 2 साल के करियर में 20 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जियो के साथ जोड़ लिया है हम आपको जिओ का 168 दिनों का प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने लम्बी अवधि के प्लान इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 168 दिनों वाले प्लान को हाल ही में पेश किया है. जिसमें प्रतिदिन असीमित कॉल के साथ 500MB डेटा और 100 मैसेज ग्राहकों को मुफ्त में दिए जाते हैं. वहीं जियो के इस 168 दिनों वाले प्लान की कीमत 594 रूपये रखी गयी है. इस प्लान के इस्तेमाल के बाद ग्राहकों को करीब 6 महीने के लिए बार-बार के रिचार्ज से पूर्णतः छुटकारा मिलेगा.
अब एक माह में 6 नहीं 12 टिकट हो सकेंगे बुक, लेकिन पहले ऐसे करें IRCTC से आधार लिंक ?
CCI का दावा, फ्लिपकार्ट और अमेजन चल रहे नियमों के नक्शेकदम पर
यह है शाओमी का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, बिक रहा है 4400 रु से भी कम में...
एक और लम्बी लिस्ट जारी, शाओमी के इन फ़ोन को अब मिलेगा miui 10 अपडेट