2 साल पहले रिलायंस जियो के आने से सभी कंपनियों के बीच में हलचल सी मच गई थी. वहीं लोगों के बीच में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. क्योंकि जियो के आने से लोगों को एक ही प्लान में डाटा, कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग की सुविधा मिलने लगी थी. जबकि उस समय बाकी कंपनियां डाटा, कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग के लिए अलग से भारी भरकम कीमती भी वसूल करती थीं. ऐसे में जियो ने टेलीकॉम बाजार को पलटकर रख दिया था.
आपको बता दें कि फिलहाल रिलायंस जियो अपने 398₹ तथा 399₹ वाले ऑफर से काफी धूम मचा रही है, जो कि सबको काफी पसंद आते हैं. सभी कंपनी के होश उड़ाने के पीछे का कारण कम कीमत में ज्यादा डांटा तथा लंबी वैलिडिटी देना है. इन दिनों जियो के यह दोनों ऑफर खूब धूम मचा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं
₹398 वाले ऑफर में 2GB डाटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है. जहां आपको इसमें कुल मिलाकर 140 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि पहले इस ऑफर में 105 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाता था. दूसरी ओर 399 रु वाले प्लान की बात की जाए तो इसमें हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है, वो भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ. इस ऑफर में कुल मिलाकर 126 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा, जबकि पहले इस ऑफर में 84GB डाटा ही मिलता था.
गूगल क्रोम और सफारी ब्राउजर के यूजर्स पर खतरे का साया, ऐसे हो रहे है चोरी
ओपन सेल में उपलब्ध realme 2, इतना मिल रहा डिस्काउंट
महज 697 रु में मिल रहा है Redmi 6A, जितनी जल्दी हो उठाएं फायदा
3 हजार रु तक सस्ता हुआ Redmi Note 5 Pro, अभी खरीदना है सबसे फायदेमंद