पिछले साल सितम्बर महीने में रिलायंस द्वारा लांच की गयी अपनी जियो सेवा के तहत जहा फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट डाटा दिया जा रहा है. वही इस सेवा को अब मार्च तक फ्री कर दिया है. जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स इसका इस्तेमाल कर रहे है. इसके बारे में हाल ही में जानकारी मिली है कि जियो जल्दी ही अब 6 डिजिट वाले मोबाइल नंबर लेकर आने वाली है, जिसमे अब 6 अंको वाला मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया जा सकेगा. MSC कोड में अपने यूजर्स को 6-सीरीज मोबाइल नंबर दे रहा है.
इस नए 6-सीरीज MSC कोड को जियो के लिए राजस्थान, आसाम और तमिलनाडु टेलीकॉम जोन्स के लिए अलॉट कर दिया गया है. हालांकि इस बारे में अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि यह सभी को दिया जायेगा या सिर्ग्फ़ कुछ चुनिंदा लोगो को, किन्तु इस बारे में कंपनी ने कहा है कि जो जियो फैमिली से जुड़ना चाहता है उन्हें 6-सीरीज मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया जायेगा.
टेलीकॉम इंडस्ट्री की नोटीफिकेशन के मुताबिक रिलायंस जियो को राजस्थान के लिए 60010-60019 MSC कोड, 60020-60029 MSC कोड आसाम के लिए और 60030-60039 MSC कोड तमिलनाडु टेलीकॉम जोन्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.
रिलायंस JIO ने किया एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया को किया Valentine Day विश
JIO के कारण Idea को बड़ा झटका, 385.5 करोड़ का हुआ घाटा
वोडाफोन-आइडिया विलय JIO और Airtel पर पड़ेगा भारी
JIO के सस्ते 4G स्मार्टफोन के आने से बाजार पर होगा व्यापक असर