भारतीय की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो देश भर में 4G सर्विस के बाद अब जियो ऐप बेस्ड टैक्सी के मार्केट में आ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ओला और उबर के लिए बहुत बुरा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के कंपनी जियो इस साल के आखिर तक ऐप आधारित टैक्सी लॉन्च कर सकती है।
जानकारी के मुताबित रिलायंस जियो इसके लिए महिंद्रा और ह्यूंडई से कैब के तौर पर अपनी फ्लीट बनाने के लिए बातचीत कर रही है। इसके अलावा प्राइसिंग और स्ट्रैटिजी के लिए कंपनी कंसल्टिंग फर्म E&Y से भी बातचीत कर रही है। मुमकिन है अगर कैब सर्विस लॉन्च हुई तो लोगों को जियो सिम जैसे ही ऑफर्स भी मिल सकते हैं।
आपको बता दे कि जियो अपनी ऐप बेस्ड कैब सर्विस बंगलुरू और चेन्नई से शुरू करेगी। हालांकि इसके तुरंत बाद दिल्ली और मुंबई में भी कदम रख सकती है। इन शहरों के बाद छोटे शहरों जैसे भोपाल और जयपुर में भी इसकी शुरुआत की जा सकती है। बताया जा रहा है कि जियो, उबर जैसे ऐप पर भी काम कर रही है जिसमें पेमेंट के लिए मौजूदा जियो मनी ऐप को जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने वॉलेट ऐप जियो मनी के लिए ओला से भी हाथ मिलाया है।
फॉक्सवैगन नए उत्पाद को पेश करने में स्थानीयकरण को देगी प्राथमिकता
लैंड रोवर भारत में जल्द ही पेश करेगी अपनी नई SUV