Jio GigaFiber का ट्रिपल प्ले प्लान आया सामने, होंगे यह बड़े फायदे

Jio GigaFiber का ट्रिपल प्ले प्लान आया सामने, होंगे यह बड़े फायदे
Share:

बीते साल के अंत मे सर्विस प्रारोवाडर कंपनी Jio ने अगस्त मे GigaFiber की घोषणा करने के बाद FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस को व्यावसायिक तौर पर लॉन्च करने से पहले प्लान्स के बारे में कई तरह की रिपोर्ट्स लीक्स चुकी हैं. भारतीय बाजार मे ब्रॉडबैंड सेवा मे जियो को चुनौती देने के लिए   BSNL, Airtel V-Fiber, ACT Fibernet,Excitel ने भी अपने प्लान्स काफी बदलावा किये  हैं. 

GigaFiber का ट्रायल जियो ने देश के चुनिंदा शहरो मे किया है, आधिकारिक तौर पर भी कंपनी जल्द चालू कर सकती है. Hathway और DEN नेटवर्क में जियो ने इंवेस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Jio वर्तमान मे अपने ट्रिपल प्ले प्लान की टेस्टिंग कर रही है. इस सेवा का प्रांरभ करने से पहले फिलहाल कंपनी के चुनिंदा ग्राहकों और कर्मचारी को ट्रायल के तौर पर दिया गया है. मीडिया से  प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द प्रांरभ होने वाले इस प्लान को Jio फिलहाल कर्मचारियों के साथ टेस्ट कर रहा है.

कंपनी के एक कर्मचारी के Jio GigaFiber अकाउंट से यह जानकारी प्राप्त हुई है. जियो ने इस प्लान के बारे मे कोई आधिकारिक घोषण नही की है.इस प्लान मे यूजर्स को 28 दिनों तक की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा ग्राहक 100GB हाई स्पीड डाटा प्राप्त कर सकते है. ग्राहक इस सुविधा  के प्राप्त होने के बाद तेज इंटरनेट का अनुभव कर सकेगे.उम्मीद की जा रही ​है. टेस्टींग पूरी हो जाने बाद यह ट्रिपल प्लान यूजर के बीच उपलब्ध होगा. अन्य सभी कंपनी के लिए के यह प्लान बड़ी चुनौती है.

Motorola One Vs Samsung Galaxy M30 : जानिए कौन-सा फ़ोन है बेहतर?

1 लाख रु वेतन, यहां आज ही करें आवेदन

यूजर परेशान एप्पल न्यूज प्लस हुई क्रैश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -