हमारे देश में टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर की स्थति हर दिन बढ़ती जा रही है और यही कारण है कि सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती है. फ़िलहाल सभी कंपनियों पर इन दिनों जियो काफी भरी पद रही है. यूं तो जियो के हर प्लान की कुछ ख़ास बात है, लेकिन आज हम आपको जियो के तीन सबसे सस्ते प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं.
19 रुपए का प्लान....
जियो का यह सबसे सस्ता प्लान है. 19 रु में एक दिन के लिए इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज का आप लाभ उठा सकते हैं और साथ ही इस बात की जानकारी भी दे दें कि इसमें ग्राहकों को 0.15GB और किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा.
52 रुपए का प्लान....
52 रु का प्लान कंपनी का दूसरा सबसे सस्ता प्लान है. इस 52 रुपए वाले प्लान में भी कई सुविधा मिलेगी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसमें रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है और आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा. साथ ही यूजर्स को 300 मैएसेज भी मिलते हैं. इसका फायदा आप 28 दिन तक लें सकते हैं.
98 रुपए का प्लान....
98 रुपए के प्लान के बात की जाए तो 100 रुपए से कम का यह आखिरी प्लान है और इस प्लान में रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा ग्राहकों को मिलता है. जबकि इसमें अन्य प्लान्स की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा. इसमें भी 300 मैसेज भी मिलते हैं और इसकी वैधता भी 28 दिनों की है.
अब डस्ट की समस्या होगी खत्म, अपकमिंग Macbook में होगा इतना ख़ास की-बोर्ड
14 साल के बच्चे के आगे झुकी दिग्गज कंपनी Apple, जानिए क्या है माजरा ?
अब आपकी प्राइवेसी होगी और भी मजबूत, Whatsapp में आया यह नया और तगड़ा फीचर
ट्विटर में आने वाला है नया फीचर, यूजर्स ऐसे उठाएंगे लुत्फ़...