पिछले दो सालो में Reliance Jio ने टेलीकॉम सेक्टर में गजब का कहर ढाया है. आपको बता दें कि अब तक दो सैलून में jio ने काफी कुछ बदल कर रख दिया है. जिओ के कारण काफी तेजी से टेलीकॉम सेक्टर में ग्रोथ हुई है. वह कई कंपनियों को पिछाड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है. साल 2016 में लॉन्च होने से बाद कंपनी ने अपने यूजर्स को डाटा फ्री में दिया था. वहीं इसके बाद काफी कंपनी कम कीमत में डाटा की सुविधा अपने यूजर्स के लिए मुहैया कराई.
Flipkart Big Billion Days sale : इन 5 दिनों में oppo और LG के फ़ोन 149 और 199 रु में ले आए घर
आपको बता दें कि Jio अपने फ्री डाटा, वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ कई जियो एप्स को भी फ्री में देते है. लेकिन अब आपको इस बात से अवगत करा दें कि कंपनी इन फ्री में एप्स की सेवा को फ्रीमियम मॉडल में बदलने पर विचार कर रही है. खबरों की माने तो कंपनी इन एप्स में कुछ कंटेंट तो मुफ्त में देगी लेकिन बाकी कंटेंट के लिए वह यूजर्स से कीमत वसूलने के लिए तैयार है.
JIO को तगड़ा झटका, AIRTEL बिलकुल फ्री दे रही है यह खास सुविधा
आपको बता दें कि jio जिसके लिए पैसे लेगी, वह कंटेंट प्रीमियम कंटेंट होगा. डाटा की कीमतें सस्ती होने की वजह से भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स अब ज्यादा कंटेंट पहले की तुलना में देख रहे हैं. वीडियो प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, अमेजॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार आदि जैसी एप्स के व्यूअरशिप में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर हाल ही में रिलायंस जियो ने अपनी म्यूजिक सर्विस जियो म्यूजिक का सावन के साथ विलय किया था.
यह भी पढ़ें...
भारत में नए अवतार में पेश हुआ honor का यह फ़ोन, जानिए कब खरीद सकेंगे आप ?
इस बेहतरीन फ़ोन को इस दिन पेश करने जा रही है HONOR
अब भारतीय भी उठा पाएंगे NOKIA के इस फ़ोन का लाभ, यहां मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट