रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पिछले तीन माह के नतीजे आ गए हैं. बताया जा रहा है कि पिछली तिमाही में जियो को 10 हजार करोड़ का मुनाफा हुआ है और यह कारनामा करने वाली जियो भारत की पहली कंपनी बन गई है. खबर है कि अब तिमाही का कंसोलिटेडिट रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 55.9% बढ़कर 1,71,336 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर आ पहुंचा है.
दूसरी ओर तिमाही का कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 8.8% बढ़कर 10,251 करोड़ रुपये आ पहुंचा है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बतया गया है कि पिछले तीन माह में जियो के ग्राहकों ने कितना डाटा खर्च किया है. तिमाही नतीजों में यह भी बात सामने आई है कि रिलायंस जियो के ग्राहकों ने पिछले 3 महीने में 864 करोड़ जीबी डाटा का उपयोग किया है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान हर माह इ ग्राहकों ने औसतन 10.8 जीबी डाटा इस्तेमाल किया है और 794 मिनट वॉयस कॉलिंग की है. जबकि कुल मिलाकर 63,406 करोड़ मिनट बातें ग्राहकों ने की है. साथ ही आपको एक बड़ी और अहम बात की जानकारी भी दें दें कि जियो ने 31 दिसंबर 2018 तक 28 करोड़ 10 लाख ग्राहक अपने साथ जोड़ लिए है. जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही की बात की जाए तो इस दौरान जियो के ग्राहकों की संख्या में 2 करोड़ 79 लाख की वृद्धि पाई गई है.
दुनियाभर में 70 करोड़ Email Id हैक, आप तो नहीं फंसे मुसीबत में, ऐसे करें चेक....
अब ट्विटर पर मंडराया खतरा, बग ने लीक किया निजी डाटा
सैमसंग से पहले मोटोरोला करेगी धमाका, इस दिन लाएगी अपना मुड़ने वाला स्मार्टफोन
दुनिया के दूसरे 48 MP कैमरा फ़ोन Redmi Note 7 में आएगा गजब का फीचर, जानिए खासियत ?