प्रयागराज : आस्था के समागम कुम्भ मेले की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। प्रयागराज में कुम्भ मेले के दौरान भारी संख्या में लोग आते हैं। इन्हीं लोगों के लिए टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने कुम्भ जियोफोन की पेशकश की है। इसके जरिए लोगों को कुम्भ के बारे में हर जानकारी मिल सकेगी। साथ ही अगर किसी का कोई रिश्तेदार खो जाता है तो यह फोन इसमें भी आपकी मदद करेगा।
दुनियाभर में इस फ़ोन ने मचाया तहलका, हर चीज में जीत लेगा आपका दिल
यह सब होगा इस मोबाईल में
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जियोफोन एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदा जा सकेगा। इसकी प्रभावी कीमत 501 रुपये है। इस फोन में एक फैमिली लोकेटर फीचर दिया गया है। इस फीचर के जरिए आपके लापता रिश्तेदार की लोकेशन तुरंत पता चल जाएगी। इस फोन के जरिए लोग जियोटीवी पर कुम्भ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण देख पाएंगे। वहीं, कुम्भ जियोफोन पर रेडियो की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
जियो ने दी ग्राहकों को एक और बड़ी खुशखबरी, अब लॉन्च कर दिया खुद का ब्राउजर
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुम्भ के बारे में जरूरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण अलर्ट की जानकारी भी इस फोन पर दी जाएगी। दैनिक कुम्भ क्विज का आयोजन होगा जिसमें पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा।इस मोबाईल में आपको वास्तविक समय यात्रा सूचना, टिकट बुक करना और अप्डेट प्राप्त करना,स्टेशनों पर यात्री आश्रय,इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर,क्षेत्र के मार्ग और नक्शे आदि की जानकारी मिलेगी
Samsung ने घटा दी दो दमदार फ़ोन की कीमत, मिलेगा कुल 5500 रु तक का फायदा
शाओमी ने हमेशा के लिए घटा दी इस फोन की कीमत, अब 3 हजार रु का छप्पड़फाड़ डिस्काउंट