आज हम आपको 3 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है जो 4 जी है और वे केवल 3 हजार रु कीमत के भीतर ही आ सकते है. तो चलिए जानते है ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में....
माइक्रोमैक्स भारत 2
इस फोन में 512MB की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई. यह 4g फ़ोन है. जिसके स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि इसकी कीमत 2690 रुपए है.
Jio phone 2
इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले मौजूद है. यह फोन QWERTY keypad के साथ है इस फोन में 512MB की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज आपको मिलेंगी. इसके अलावा इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. पावर देने के लिए इसमें 2000 mAh की बैटरी है. बात करें इसकी कीमत की तो इसे आप एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 501 रुपये में अपना बना सकते हैं.
स्वाइप कनेक्ट स्टार 4G
इस फोन की कीमत 2800 रुपए है. फोन में आपको 1जीबी की रैम और 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉयड नूगा पर कार्य करता है. जबकि इस फ़ोन में आपको 2500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
'बप्पा' के विसर्जन पर दिल खोलकर इन स्मार्टफोन पर 82000 रु की छूट दे रहा है APPLE
सस्ता लेकिन सबसे अच्छा, महंगे स्मार्टफोन को मात दे रहा है Redmi 6A
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद है 5000 एमएएच की महाबैटरी, कीमत भी है काफी कम
फ़ोन से हमेशा चिपके रहने वाले लोगों को दूर करने के लिए आया नया अपडेट
डेढ़ माह बाद फेसबुक ने लॉन्च किया 'डेटिंग ऐप' नाबालिग रहें सावधान