Jio का 4जी फीचर फोन जियो फोन 2 एक बार फिर आज याने कि 24 जनवरी 2019 को फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है. बता दें कि इसकी बिक्री आज दोपहर से शुरू हो चुकी है. लेकिन इस बार फोन के साथ कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है. आइए जियो फोन 2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं...
फीचर्स...
फ़ोन के फीचर्स की बात की जाए तो बता दें कि इसमें क्वार्टी की-बोर्ड, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा आपको मिलेगा. इतना ही नहीं इस फ़ोन में आपको वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी.
आपको बता दें कि Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये है और इसे आज फलेश सेल के तहत बेचा जा रहा है. ऑनलाइन पेमेंट के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा और बुकिंग के बाद अगले 7 दिनों के भीतर आपको फोन मिल जाएगा. खास बात यह है कि jio phone 2 में व्हाट्सऐप भी चलाया जा सकता है. साथ ही इसके लिए कंपनी ने तीन प्लान भी मुहैया कराए है. जिसमे 49, 99 और 153 रुपये के तीन प्लान शामिल हैं. इसे ऑनलाइन बुक करना होगा.
यह होगा शाओमी का सबसे सस्ता फोन, जानिए Redmi Go के बारे में...
वोडाफोन ने किया अपने सबसे धाकड़ प्लान में बदलाव, जानिए अब कितना मिल रहा है फायदा
कुछ इस अंदाज में धमाका करेगी वीवो, ला रही है Apex 2019
ऑफर सीमित समय के लिए, 23 हजार रु का फोन महज 4009 रुपये में ख़रीदें...