ग्राहकों के लिए इस फेस्टिवल सीजन में रिलायंस जियो का स्मार्ट फीचर फोन 699 रुपये में बाजार में उपलब्ध होगा. अपने यूजर्स को अतिरिक्त लाभ देने के लिए जियो ने अपने प्रेस स्टेटमेंट में फोन की नई कीमत की घोषणा की है. यह फोन जुलाई 2017 में 1500 रुपये की कीमत के साथ पेश किया जाना था. कंपनी ने बीते समय पहले एक खास आफर के तहत इस फोन को 501 रू की कीमत में बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जियो फोन दिवाली 2019' ऑफर के तहत यह फोन अब डिस्काउंटेड प्राइस में बेचा जा रहा है. इस ऑफर के लिए एक्सचेंज की भी जरूरत नहीं है. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 4 अक्टूबर से 700 रुपये तक के डेटा बेनिफिट्स उपलब्ध करा रही है.
अगर बात करें इस फोन के फीचर्स की तो जियो फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम दी गई है. साथ ही 2.4 इंच डिस्प्ले व 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है. इस फोन में 2000 एमएएच बैटरी है और वाई-फाई सपॉर्ट करता है. यह फोन फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स सपॉर्ट करता है. रिलायंस का यह जियो फोन KaiOS पर रन करता है.जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं के सपॉर्ट दिया गया है. इन सारे फीचर की वजह से यह फोन बहुत कम कीमत में बिकने वाला किफायती फोन है.
OnePlus 8 Pro होगा बेहद स्टाइलिश लुकिंग स्मार्टफोन, इस कैमरे से रह
Realme Diwali Sale: इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को मिलेगा बम्पर डिस्काउंट
BSNL : अगर Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लेना है फ्री, इन प्लान्स पर डाले नजर