भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को ध्यान रखकर अधिकतर निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं। परन्तु , वर्क फॉर्म होम के लिए सबसे जरूरी है हाई स्पीड डाटा। यदि लोगों को हाई स्पीड डाटा नहीं मिल सकता है , तो वह ऑफिस के अधिकतर काम नहीं कर पाएंगे।अभी हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए वार्क फ्रॉर्म होम प्लान बाजार में उतारा था। तो दूसरी तरफ प्राइवेट दूरसंचार कंपनी जियो ने भी घर से काम करने वालों के लिए कुछ किफायती प्लान पेश किए थे। तो आइए जानते हैं जियो के इन डाटा प्लान के बारे में विस्तार से.
जियो का 251 रुपये वाला प्लान
जियो यूजर्स को इस प्लान में 51 दिनों के लिए प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (कुल 102 जीबी डाटा) मिलेगा। हालांकि, कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए एफयूपी मिनट नहीं देगी।
जियो का 101 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान के साथ 12 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट देगी।
जियो का 51 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में 6 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 500 नॉन-जियो मिनट देगी।
बीएसएनएल का वार्क फ्रॉर्म होम प्लान
बता दें कि उपभोक्ताओं को इस प्लान के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। लैंडलाइन यूजर्स को इस प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। लेकिन डाटा खत्म होने पर स्पीड घटकर एक एमबीपीएस हो जाएगी।
इन एप्स के जरिए आप रहेंगे अपनों के करीब