पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब जीतन राम मांझी ने जो खुलासा किया है वह चौकाने वाला है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने यह दावा किया है कि 'लालू प्रसाद यादव ने जेल से उन्हें भी फोन किया था।' हाल ही में उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'लालू ने जेल ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था।' उन्होंने कहा कि, 'लालू यादव ने उन्हें दर्जनों बार संपर्क किया था। लालू ने चुनाव के बाद उनसे कहा था कि अगर वो सरकार बनाने में महागठबंधन की मदद करेंगे तो वह उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।'
आप सभी को हम यह भी बता दें कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने सबसे पहले लालू प्रसाद यादव पर यह आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि 'वह बिहार सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा था कि, 'लालू जेल से ही फोन करके एनडीए विधायकों के दल-बदल कराने का प्रयास कर रहे हैं।'
वहीं उनके बाद बीजेपी विधायक लल्लन पासवान भी सामने आए थे और उन्होंने यह दावा किया था कि उन्हें ही लालू यादव का फोन आया था। बीते कल ही लल्लन पासवान ने बताया था कि 'उनके पीए ने फोन उठाया था और बताया कि लालू प्रसाद यादव का फोन है।' लल्लन ने कहा था, 'जब उन्होंने बात की तो पहले लालू यादव ने बधाई दी और फिर सरकार गिराने में मदद मांगी। जिसपर लल्लन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।'
उर्वशी रौतेला का नया गाना हुआ रिलीज, वीडियो शेयर कर कही ये बात
मुंबई हमले के शहीदों को पीएम मोदी ने किया नमन, कहा- देश कभी नहीं भूल सकता वो जख्म
कृषि कानून: दिल्ली में लंबी जंग के लिए तैयार किसान, ट्रकों में भरकर लाए राशन का सामान