पटना : बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मैं पीएम मोदी के साथ था. मैंने उनकी तारीफ भी की थी. निजी तौर पर मैं आज भी यह समझता हूं कि वह गलत शख्स नहीं हैं. किन्तु जिस संस्था से वे प्रभावित होते हैं वो गलत है. मांझी की संकेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर था.
महबूबा का गंभीर आरोप, कहा- भाजपा के लिए नहीं दिया वोट, तो जवानों ने मतदाता को पीटा
देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जिस तरीके से कभी तारीफ किया करते थे, ठीक उसी तरह से जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी की प्रशंसा की है. उल्लेखनीय है कि वाजपेयी के बारे में आमतौर पर विपक्ष के लोग कहा करते थे कि वाजपेयी तो अच्छे हैं, किन्तु उनकी पार्टी गलत है. वैसे ही मांझी ने भी कहा है कि पीएम मोदी गलत शख्स नहीं हैं, किन्तु उनसे गलत काम करवाया जा रहा है.
अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- यहाँ सिर्फ अमीरों को ही मिलते हैं टिकट
मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा है कि, 'पीएम मोदी स्पष्टवादी और पिछड़े समाज से आते हैं. इसलिए वे गलत शख्स नहीं हैं. किन्तु लोग उनसे गलत-गलत काम करवाते हैं.' इस दौरान उन्होंने प्रथम चरण के चुनाव की तारीख पर भी सवाल खड़े किए हैं. मांझी ने कहा है कि भारत सरकार के कहने पर निर्वाचन आयोग ने गरीबों के साथ मखौल किया है. चैती (चैत्र) छठ का पर्व है. व्रत भी है. इसके बाद भी लोग वोट दे रहे हैं.
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी का दावा, बुर्के वाली महिलाएं कर रहीं फर्जी मतदान
यूनाइटेड किंगडम और यूरोपियन यूनियन के बीच बनी ब्रेग्जिट की तारीख बढ़ाने पर सहमति
VIDEO: एक तरफ हो रहा था मतदान, तो वहीं कार्यकर्ता चला रहे थे लात-घूंसे