भोपाल : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि अगर प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो वे अपनी जमीन बेचकर किसानों का कर्ज चुकाएंगे। पटवारी शनिवार को विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के समर्थन में रायसेन जिले के सिलवानी में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे।
हरियाणा पहुंचे अमित शाह विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
जमीन बेचकर चुकाऊंगा कर्ज
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में किसानों के कर्ज माफ नहीं होते तो वे अपनी जमीन बेचकर किसानों का कर्ज चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के 22 लाख किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जा चुका है। शेष किसानों का कर्ज भी आचार संहिता समाप्त होने के बाद माफ कर दिया जाएगा।
सागर में गरजे पीएम मोदी, कहा - आज़ादी के 100 साल बाद भी 20 वीं सदी का काम नहीं कर पाती कांग्रेस
भाजपा ने चलाई किसानों पर गोलियां
इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में प्रदेश में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की। भाजपा सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई। वही मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो गरीबो को प्रति वर्ष 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। बता दें इन दिनों पटवारी चुनाव प्रचार में व्यस्त नजर आ रहे है.
क्या सपा प्रमुख अखिलेश को पीएम बनने देखना चाहते हैं निरहुआ, दिया ऐसा बयान
कश्मीर में राजनितिक कार्यकर्ताओं की हत्या की होगी जांच. राजयपाल ने दिए आदेश
मसूद अज़हर का वैश्विक आतंकी घोषित होना पीएम मोदी की कामयाबी कैसे - कपिल सिब्बल