भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले सैनिक स्कूल में लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) के पदों पर होगी भर्तियां इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन करने से पहले आप जारी किए गए विज्ञापन को भली- भांति देखें.
योग्यता -सीमा
10वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. ऐसे उम्मीदवारों को चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें एमएस ऑफिस, टैली, स्टोर कीपिंग, अकाउंट्स, ऑफिस वर्क आदि की जानकारी होगी. इंग्लिश में लिखने और बोलने की योग्यता व हिंदी में टाइपिंग की योग्यता भी आपको चयन प्रक्रिया में तवज्जौ दिलाएगी.
आवेदन करने का पता -
अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों (मार्कशीट, सर्टिफिकेट, अपने घर का पता लिखा हुआ एनवलप, 400 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट) के साथ इस पते पर भेजें - ‘Principal, Sainik School Ambikapur, Mendra Kalan, Post – Bhtthi Kala, Dist – Surguja, (Chhattisgarh), PIN – 497 001’ by 12 May 2017. डिमांड ड्राफ्ट ‘Principal Sainik School Ambikapur’ के फेवर में होगा. और अंबिकापुर में ही किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में पेयबल होगा.
चयन प्रक्रिया
केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही लिखित स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित स्किल टेस्ट/इंटरव्यू 29 मई, 2017 को अंबिकापुर में आयोजित होगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://sainikschoolambikapur.org.in/pdf/Advertisement_LDC.pdf
महाराष्ट्र स्टेट रूरल लाइवलीहुड्स मिशन में आई वैकेंसी के लिए 30 अप्रैल तक होंगे आवेदन
दिल्ली छावनी परिषद में निकली वैकेंसी के लिए मांगें गए आवेदन
पश्चिम मध्य रेलवे में निकली वैकेंसी
म्युनिसिपल सर्विस कमिशन में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती