उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स के बहुत से पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए पात्र और इक्छुक उम्मीदवार दी गई जानकारी को भली- भांति पढ़कर आवेदन करें.इस भर्ती के लिए इक्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी 2017 तक आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है.
पदों का विवरण -
स्टाफ नर्स (पुरूष) - 448
स्टाफ नर्स (महिला) - 3390
योग्यता मानदंड-
शैक्षणिक योग्यता -स्टाफ नर्स (महिला) पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार (1) विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो. (2) जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो या उ.प्र. नर्स एवं मिडवाइफ परिषद से पंजीकृत नर्सिंग में बी.एससी डिग्री हो. योग्यता मानदंड के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा -21-40 वर्ष की आयु
आवेदन की तिथि - 12 जनवरी
आवेदन की अंतिम तिथि -13 फरवरी 2017
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=711&flag=H&FID=446
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग -NCERT में आई वैकेंसी
हजारों की संख्या में टीचर,प्रोफेसर व अन्य पदों पर होंगी भर्तियां