DU Delhi University PGDAV College -दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑफिसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट, एमटीएस एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें. आवेदन करने से पहले भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं / 12 वीं / स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से-
रिक्त पदों की संख्या - 52 पद
रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 1,3,4,7 हेतु 2-6 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है
1. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer)
2. लाइब्रेरियन (Librarian)
3. सेक्शन ऑफिसर (Section Officer)
4. सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (Senior Personal Assistant)
5. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - कंप्यूटर (Senior Technical Assistant - Computer)
6. सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट - लाइब्रेरी (Semi Professional Assistant - Library)
7. असिस्टेंट (Assistant)
8. जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)
9. लाइब्रेरी असिस्टेंट (Library Assistant)
10. एमटीएस - लाइब्रेरी (MTS - Library)
11. एमटीएस - कंप्यूटर लैब (MTS - Computer Lab)
12. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15-06-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 15-03-2017 के अनुसार 35 (पोस्ट - 1,3-6) / 30 (पोस्ट - 7,9) / 27 (पोस्ट - 8,10,11) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा,
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
http://www.pgdaveve.in/NON-TEACHING POSTS ADVT.pdf
http://www.pgdaveve.in/TEACHING POSTS ADVT.pdf
12 वीं कंप्यूटर डिप्लोमा धारक के लिए एक बेहतर जॉब
गोवा लोक सेवा आयोग में लेक्चरर, प्रिंसिपल एवं कंज़र्वेटर पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास NBT में लोअर डिवीज़न क्लर्क पदों पर भर्ती
चंडीगढ़ सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान में होगीं भर्तियां