आपके लिए आंध्रा बैंक ने बैंक मित्र अर्थात फैसिलिटेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें. इस भर्ती के लिए 22 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते है.
पदों का विवरण -
पदों का नाम-मित्र फैसिलिटेटर
पद संख्या -06 पद
शैक्षिक योग्यता -
आउटसोर्सिंग के अंतर्गत 6 की अवधि और संतोषजनक निष्पादन पर अगले 6 माह के विस्तार हेतु संविदात्मक आधार पर बैंक मित्र फैसिलिटेटर के पदों की भर्ती के लिए पात्रता-मानदंड निम्नानुसार हैं -
(i) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या अधिवर्षिता के आधार पर सेवानिवृत्त स्केलII से स्केलIV तक के अधिकारी.
(ii)चयनित अधिकारियों के पास वित्तीय समावेशन की जानकारी और बीसी एजेंट की गतिविधियों अथवा एफआईकार्यकलापों का 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है, अर्थात या तो उन्होंने नियंत्रक कार्यालयों, कॉरपोरेटकार्यालयों, एलडीएमकार्यालयों, आरएसईटीटीआईज के एफआई विभागों में कार्य किया हो या ग्रामीण शाखा प्रबंधक के रूप में एफआई और एफएलसीगतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया हो.
(iii) वह उसी स्थान का वासी हो, जिसके लिए उसने आवेदन किया है.
(iv) उसकी ड्यूटीज का स्वरूप बैंक द्वारा समय-समय पर निश्चित किया जाएगा.
(v) अभ्यर्थी शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ होने चाहिए.
(vi) उनके पास अच्छे संप्रेषण-कौशल के साथ परामर्श देने और ग्रामीण विकास की गतिविधियों में भाग लेने की अभिवृत्ति होनी चाहिए.
आयु-सीमा-
सामान्य -62 वर्ष से कम.
आवेदन कैसे करें-
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए संलग्न प्रारूप में सभी मदों की जानकारी देते हुए अपने आवेदन-पत्र महाप्रबंधक–एफआई, आंध्रा बैंक, वित्तीय समावेशन कक्ष, तीसरी मंजिल, पट्टाभि भवन, प्रधान कार्यालय, सैफाबाद, हैदराबाद–500004 को भेज सकते हैं. विधिवत भरे हुए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2017
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में आई वैकेंसी के लिए 25 अप्रैल तक होगें आवेदन
OBC बैंक में बहुत से पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य-ज्ञान
MNIT में आई वैकेंसी के लिए 20 अप्रैल तक होगें आवेदन