असम कृषि विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च फेलो एवं टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती में अपनी उम्मीदवारी देने के लिए होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित होकर सफलता हासिल करें. हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है.
शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री (साइंसेस / आर्ट्स) / एम.एससी. (एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री / नेमैटोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / मॉलिक्यूलर बायोलॉजी / लाइफ साइंसेस / बॉटनी / एंटोमोलॉजी / पैरासीटोलॉजी / टॉक्सिकोलॉजी / एनिमल साइंसेस) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .
रिक्त पदों की संख्या - 07 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow)
2. टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant)
इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 16-03-2017 को सुबह 10:30 AM से प्रारम्भ हो जाएगा
आयु सीमा क्या है - कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर जा सकते है-
http://www.aau.ac.in/classified/classifedDetails.php?q=2017-02-21-58ac20509c6cc6.62551829
RBI : भारतीय रिजर्व बैंक में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय-सुपरवाइजर,असिस्टेंट एकाउंटेंट, एकाउंटेंट ऑडिटर जैसे अन्य पदों पर भर्ती