आपके लिए रोजगार पाने का एक बेहतर अवसर प्राप्त हो रहा है, जिसमें आप अपनी भागीदारी देकर एक अच्छे पद को प्राप्त कर सकते है.
ESIC चंडीगढ़ -कर्मचारी राज्य बीमा निगम में स्पेशलिस्ट, सीनियर रेसिडेंट एवं होम्योपैथी फिजिशियन पदों पर भर्ती-
पदों की संख्या - 08
शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / डिग्री (होम्योपैथी) / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा
इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 14-12-2016 को सुबह 09:30 AM से दोपहर 03:00 PM तक
आयु सीमा - 14-12-2016 के अनुसार 35 वर्ष से अधिक नहीं
सैलरी - 18,750 /- रुपये बेसिक पे एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे
ESIC एर्नाकुलम, केरल (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) में पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट एवं सीनियर रेसिडेंट पदों पर होगी भर्ती
पदों की संख्या - 17
शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / बीडीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा
इंटरव्यू की तिथि - 29-11-2016
आयु सीमा - 29-11-2016 के अनुसार 66 (Part Time Specialist) / 35 (Senior Resident) वर्ष से अधिक नहीं
सैलरी - वेतनमान इस प्रकार है -
For Part Time Specialist - 40,000 /- रुपये
For Senior Resident - 18,750 /- रुपये बेसिक पे एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे (For PG Degree Holder) / 18,150 /- रुपये बेसिक पे एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे
ESIC इंदौर, मध्य प्रदेश (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) में सीनियर रेसिडेंट एवं फुल टाइम स्पेशलिस्ट पदों के लिए भर्ती-
पदों की संख्या - 23
शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा
इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 12-01-2017 को सुबह 10:00 AM से
रिपोर्टिंग का समय - सुबह 09:00 AM से 11:00 AM तक
आयु सीमा - 22-12-2016 के अनुसार 35 (Senior Resident) / 45 (Full Time Specialist) वर्ष से अधिक नहीं
सैलरी - 18,750 /- रुपये बेसिक पे एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://esic.nic.in/backend/writereaddata/recruitment/f79b43d98373c6bde35ba868d301319b.pdf
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती : दूसरे चरण की परीक्षा 17 जनवरी से होगी