एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर ने ऑफिसर, इंजीनियर, असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जा सकते है.
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं / आईटीआई / 12 वीं / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा 1-10 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 16 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. डायरेक्टर (Director)
2. जूनियर रिसर्च ऑफिसर (Junior Research Officer)
3. प्रोड्यूसर-I (Producer-I)
4. इंजीनियर ग्रेड-I (Engineer Grade-I)
5. कैमरापर्सन (Cameraperson)
6. सेक्शन ऑफिसर - एडमिनिस्ट्रेशन (Section Officer - Administration)
7. प्रोडक्शन असिस्टेंट (Production Assistant)
8. एकाउंट्स असिस्टेंट (Accounts Assistant)
9. पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant)
10. टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant)
11. तकनीशियन (Technician)
12. ड्राइवर कम हेल्पर (Driver cum Helper)
13. यूनिट प्यून (Unit Peon)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 10-03-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 55 (पोस्ट - 1) / 35 (पोस्ट - 2,6) / 30 (पोस्ट - 3,4,7,8,9,11) / 28 (पोस्ट - 5,10) / 25 (पोस्ट - 12,13) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 (General/OBC) / निःशुल्क (SC/ST/PwD) /- रहेगी.आवेदन में छूट सम्बन्धित जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://emmrcroorkee.org/pdf/Vacancy Notification_01-2017.pdf
8वीं, 10वीं पास युवओं के लिए आई बंपर भर्ती, मौके का उठाएं फायदा
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में फिर आया जॉब पाने का एक सुनहरा अवसर
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में कंसलटेंट पदों पर भर्ती