नई दिल्ली -राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन मागें हैं. इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें. आवेदन करने से पूर्व भर्ती आवेदन के लिए जारी किए गए समस्त नियम और निर्देशों को अवश्य पढ़ें.
शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री इंग्लिश शॉर्टहैंड एवं कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान 2 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 04 पद
रिक्त पदों का नाम - स्टेनोग्राफर - इंग्लिश (Stenographer - English)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 02-05-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 02-05-2017 के अनुसार 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार सालाना वेतनमान 4 लाख /- रुपये रहेगा.
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 200 (For Unreserved Category/OBC) / 100 (SC/ST/PwD) /- रहेगी.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
https://drive.google.com/open?id=0BzOqi3soVTMOZ1VvZ0tab3hNMUU
मिश्र धातु निगम लिमिटेड में फिर से नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय-सुपरवाइजर,असिस्टेंट एकाउंटेंट, एकाउंटेंट ऑडिटर जैसे अन्य पदों पर भर्ती