भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर पदों पर होगी भर्ती ,इस भर्ती में अपनी उम्मीदवारी देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.आवेदन करने के लिए दिए गए सभी नियम और निर्देशों को भली - भांति पढ़ लें इसके पश्चात् ही आवेदन करें.जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
शैक्षिक योग्यता - सिविल इंजीनियरिंग डिग्री 3 साल का एक्सपीरियंस / मास्टर डिग्री (हिंदी / इंग्लिश) / भारतीय सेना / नौसेना / वायुसेना में 5 साल तक कमीशण्ड ऑफिसर रहा हो / पैरा मिलिट्री फोर्सेस में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर 5 साल तक कार्य किया हो अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 19 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. मैनेजर - टेक्निकल - सिविल - ग्रेड 'बी' (Manager - Technical - Civil - Grade 'B')
2. असिस्टेंट मैनेजर - राजभाषा - ग्रेड 'ए' (Assistant Manager - Rajbhasha - Grade 'A')
3. असिस्टेंट मैनेजर - सिक्योरिटी - ग्रेड 'ए' (Assistant Manager - Security - Grade 'A')
आवेदन करने, आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 16-03-2017
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि - 22-03-2017
पोस्ट - 3 हेतु हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय - 22-03-2017 को शाम 05:00 PM तक
सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 35,150 /- रुपये
पोस्ट 2,3 - 28,150 /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Content/PDFs/ADVT3P010317DCE800A92DD244EA9E1078D6AF73684A.PDF
रक्षा मंत्रालय में होने वाली भर्तियों के लिए करें आवेदन
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड-2964 पदों पर होगी भर्ती