सीएसआईआर-इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रोबॉयल टेक्नोलॉजी (सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान, आईएमटी), चंडीगढ़ ने साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थी 19 मई तक आवेदन कर सकते है.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से -
सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट - 2 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज में पीएचडी व कम से कम 6 साल का अनुभव या एमडी/एमबीबीएस, पीएचडी व कम से कम 6 साल का अनुभव
आयु सीमा - अधिकतम 50 साल
वेतनमान - 131100-216600 रुपये
प्रिंसिपल साइंटिस्ट- 4 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज/फार्मास्युटिकल साइंसेज/लाइफ साइंसेज या केमिस्ट्री में पीएचडी कम से कम न्यूनतम तीन साल का अनुभव, अथवा फार्मेकॉलजी में एमडी न्यूनतम पांच साल का अनुभव
आयु सीमा - अधिकतम 45 साल
वेतनमान - 118500-214100 रुपये
सीनियर साइंटिस्ट- 4 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज/फार्मास्युटिकल साइंसेज/लाइफ साइंसेज या केमिस्ट्री या बायॉलजिकल साइंस या बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी एवं न्यूनतम दो साल का अनुभव, या बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक एवं न्यूनतम तीन साल का अनुभव
आयु सीमा- अधिकतम 37 साल
वेतनमान - 78800-209200
साइंटिस्ट - 3 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज में पीएचडी, अथवा टैक्सोनॉमी ऑफ फुंगी/बैक्टीरिया/आर्किया/एल्गी या माइक्रोबायल डाइवर्सिटी/ईकॉलजी/इवॉल्युशन या मेटाजीनॉमिक्स, सिंथेटिक बायॉलजी/मेटाबोलिक इंजीनियरिंग में पीएचडी, अथवा बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी या एमटेक
आयु सीमा - अधिकतम 32 साल
वेतनमान - 67700-208700 रुपये
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
http-//www.imtech.res.in/index.php?option=com_chronocontact&chronoformname=Job&task=summary&Itemid=123
नई दिल्ली-सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए 25 अप्रैल को होगा इंटरव्यू
डिस्ट्रिक्ट एंटोमोलोजिस्ट के बहुत से पदों पर होगी भर्ती
आप जल्द ही पा सकते है जॉब यदि रिज्यूम में न लिखें कुछ ऐसा-