आंध्र प्रदेश पॉवर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ट्रेनी असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें गए हैं. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन अवश्य देखें.
शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / ए.एम.आई.ई. अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 94 पद
रिक्त पदों का नाम - ट्रेनी असिस्टेंट इंजीनियर (Trainee Assistant Engineer)
आवेदन करने की तिथि - 06-03-2017 से 05-04-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-03-2017 के अनुसार 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 41,155-63,600 /- रुपये रहेगा.
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 (For Unreserved Category) / 150 (BC/SC/ST/PH) /- रहेगी .
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है .
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://www.apgenco.gov.in/files/1789.pdf
महिला दिवस विशेष- एक लाख महिलाओ को मिलेगा रोज़गार
रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड - भर्ती के लिए 8 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि