इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited - IOCL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट एवं टेक्निकल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 मई , 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने से पूर्व भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जाएं -
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं आईटीआई / इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 40 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. इंजीनियरिंग असिस्टेंट (Engineering Assistant)
2. टेक्निकल अटेंडेंट - I (Technical Attendant - I)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 17-05-2017 को शाम 06:00 PM तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - 27-05-2017 से 11-06-2017
रिटेन टेस्ट की तिथि - 11-06-2017
स्किल / प्रोफिसिएंशी / फिजिकल टेस्ट की तिथि - 12-06-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 27-04-2017 के अनुसार 18-26 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और स्किल / प्रोफिसिएंशी / फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 11,900-32,000 /- रुपये
पोस्ट 2 - 10,500-24,500 /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें -
https://www.iocl.com/download/Notification27_04_2017_Pipelines_Division.pdf
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 500 से भी अधिक पदों पर भर्ती
हिमाचल सड़क परिवहन निगम में आई वैकेंसी,जल्द करें अप्लाई
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर, मध्यप्रदेश में आई वैकेंसी
एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा धारक के लिए एक बेहतर जॉब