IMTECH चंडीगढ़ सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान ने साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी को भली- भांति पढ़कर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / पीएच.डी. डिग्री 2-6 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं.
रिक्त पदों की संख्या - 13 पद
रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 3 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है
1. प्रिंसिपल साइंटिस्ट (Principal Scientist)
2. सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट (Senior Principal Scientist)
3. साइंटिस्ट (Scientist)
4. सीनियर साइंटिस्ट (Senior Scientist)
आवेदन करने की तिथि एवं समय - 19-04-2017 से 19-05-2017 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 45 (पोस्ट - 1) / 50 (पोस्ट - 2) / 32 (पोस्ट - 3) / 37 (पोस्ट - 4) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार उमीदवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 1,18,500-2,14,100 /- रुपये
पोस्ट 2 - 1,31,100-2,16,600 /- रुपये
पोस्ट 3 - 67,700-2,08,700 /- रुपये
पोस्ट 4 - 78,800-2,09,200 /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://www.employment-news.net/2017/04/imtech-institute-microbial-technology-jobs.html
ग्रुप C और ग्रुप D की समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें, समान्य-ज्ञान विशेष
सहायक शिक्षक भर्ती- यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का इंटरव्यू मामला पहुंचा हाईकोर्ट
बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई