केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फण्ड बोर्ड ने डायरेक्टर, मैनेजर, असिस्टेंट, एग्जामिनर एवं इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीए / सीए / सीएफए 3-20 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 16 पद
रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 6 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है
1. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director)
2. चीफ जनरल मैनेजर (Chief General Manager)
3. जनरल मैनेजर - एप्रैज़ल (General Manager - Appraisal)
4. प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager)
5. असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (Assistant Project Manager)
6. प्रोजेक्ट असिस्टेंट (Project Assistant)
7. चीफ प्रोजेक्ट एग्जामिनर (Chief Project Examiner)
8. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer)
9. असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 30-04-2017
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि - 15-05-2017
आयु सीमा क्या है - कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा,
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 2.50 लाख /- रुपये
पोस्ट 2 - 1.75 लाख /- रुपये
पोस्ट 3 - 1.50 लाख /- रुपये
पोस्ट 4 - 1.25 लाख /- रुपये
पोस्ट 5 - 80,000 /- रुपये
पोस्ट 6 - 40,000 /- रुपये
पोस्ट 7 - 85,000-1,17,600 /- रुपये
पोस्ट 8 - 77,400-1,15,200 /- रुपये
पोस्ट 9 - 39,500-83,000 /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://www.kiifb.kerala.gov.in/careers.jsp
हैदराबाद विश्वविद्यालय- प्रोफेसर, कंट्रोलर, रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, ऑफिसर पदों पर भर्ती
आने वाली बैंकिंग और एसएससी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान
नेशनल एग्री-फ़ूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश : PhD धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी - जरूर पढ़ें